Tuesday, 24 October 2017

Diwali is the strating point of A.D.H.

Today is my first day on Blogger.
It's not my first time when I am here. But, now I will stay. I will breath here.

Today India is celebrating Diwali, but few people like me want to stay in darkness. May be it is a dead feeling, but it is very calmfull and soothing.

 I am a depresed person, have too many and big resons.

 Don't want to share them now, any other time.
I am suffering from depression.......near about 3 years.
In this period my daily routine work was-

1. Sleeping
2. Wake up
3. Eating
4. Go to latrin.
5. Go to bed.
and get back to 1 again, it's the daily cycle of my life and currently I am continuing. 

Monday, 23 October 2017

An Introduction of A Depresse Heart

Hello friends,
Let me introduce myself.
I am Rajeev.
Full name is Rajeev Nandan Dwivedi.
Who am I?
What is my job?
I am a depressed hearted person.
I think it is ok to tell everything.
Because depression ruins everything and left you alone in this world.

You cant do anything other than being depressed.



This picture (taken from net) can tell you about my right situation.

My mom, dad and other friends and relatives (who know the reason of my depression) think that I am sad because of that happened and I am not thinking about my future.

They treat me like a fool person. Sometimes they insult me but they are unable to see the emptyness in my thoughts.
They cant see my insecurities, hollowness. They don't understand that I am hopeless. Even they don't know what should do or say.

Sunday, 22 October 2017

A clear thinking on Depression

Hi,
Yes, I am resting today, but writing another post. Therefore, I am back again.
In the life of A Depressed Heart (A.D.H.) there is a big vaccum. it is too much bigger than the feeling of sadness.

 ख़ालीपन तो बस ख़ालीपन ही होता है, दूसरे शब्दों में, निर्वात या अंग्रेज़ी में vaccum. यह निर्वात ना तो निर्वाह के योग्य है और ना ही निर्वाण के. आप इसका कुछ नहीं कर सकते. (सम्भव है कि यह मेरी निराशावादिता कह रही है, पर यह सच है कि इसका कुछ भला हो पाना ना के बराबर ही है) अब हर व्यक्ति कि स्थिति थोड़ी सी अलग होती है, कुछ में ख़ालीपन के साथ निराशा ज़्यादा होती है, तो कुछ में कम. व्यक्ति की निराशावादिता की मात्रा ही यह तय करती है कि उसका विनाश कितनी जल्दी होगा, उन्नति या प्रगति की कोई भी सम्भावना मैं नहीं देखता. (ख़ुद से तो वह कभी भी आगे नहीं बढ़ सकता, ये मेरा अनुभव है क्योंकि उसमें आगे बढ़ने की इच्छाशक्ति का अभाव जो है.) यह एक बड़ा सत्य है कि निराशावाद की मात्रा व्यक्ति के अन्दर के ख़ालीपन को लगातार बढ़ाती जाती है. और व्यक्ति धीरे-धीरे संज्ञा-शून्यता की ओर बढ़ता जाता है. एक समय ऐसा आता है कि उसमें और कोमाग्रस्त व्यक्ति में कोई अन्तर नहीं रह जाता है. मैं स्वयं को पतनोन्मुख पा रहा हूँ, इसीलिए किसी भी फ़्रेंड रिकवेस्ट को अब तक नहीं स्वीकारा है. जब मुझे मुझमें कुछ सकारात्मक दिखेगा, कुछ ख़ुशियाँ दिखेंगी तो ज़रूर शेयर करूँगा आप सभी के साथ, तब आप लोगों को जोड़ लूँगा. मेरा यह लेख (लेख तो नहीं है ये, मैं मेरे मन के विचारों को लगातार टाइप करता जा रहा हूँ, यह मेरा ख़ुद का अवसादग्रस्त जीवन है. मैं ज़रूर इन विचारों को व्यवस्थित कर कई सारे आलेख लिखना चाहूँगा. क्योंकि ऐसे विचार ना तो किसी पुस्तक में हैं और ना ही इंटर्नेट पर ऐसी कोई जानकारी है, अतः यह बेहद आवश्यक भी है) उन लोगों के लिए उपयोगी हो सकता है जो स्वयं तो स्वस्थ हैं और उनके घर में कोई अवलसादग्रस्त व्यक्ति रहता हो, जिसकी वे देखभाल करना चाहते हों. एक स्वस्थ मानसिकता वाले व्यक्ति को चाहिये कि अवसाद-ग्रस्त व्यक्ति को समझे. हर अवसाद ग्रस्त व्यक्ति की स्थिति अलग अलग होती है. एक अवसाद ग्रस्त व्यक्ति के साथ क्या न करें - * आप तर्क मत लगाइए उनके साथ, * उन पर दया मत दिखाइए, * उनसे प्यार से भी मत बोलिये, * उनसे नफ़रत से भी मत बोलिये, * एक उपेक्षा का भाव उनके प्रति मत रखिये, * उनका सहयोग भी मत कीजिए, हा हा हा, बिलकुल सही लिखा है मैंने, पर एक स्वस्थ व्यक्ति कुछ समझ पायेगा, मुझे बड़ा ही कठिन लग रहा है. अब शायद आप पूछेंगे कि बात करने का कौन सा तरीक़ा आप ने छोड़ा है भाई, यहाँ तक कि उपेक्षा की भी मनाही कर दी है!! क्या फ़ोन करके बात करें कि ईमेल लिखें !! हाँ नहीं तो...... हा हा हा, यही तो प्रॉब्लम है मित्रों कि अवसाद ग्रस्त व्यक्ति से कैसे पेश आएँ कोई नहीं जानता, सबसे बड़ी बात कि हर व्यक्ति के अवसाद और निराशा का स्तर अलग अलग होता है, जिसके लिए कोई थर्मामीटर भी नहीं बना है. मैं फिर भी आप की सहायता कर सकता हूँ कि कैसे उनसे बात की जाय. एक कोशिश कर रहा हूँ - एक माँ की तरह या एक संवेदनशील व्यक्ति की तरह बिना अवसाद ग्रस्त व्यक्ति के कहे ही उसकी बात को समझिये, मित्रों यही एकमात्र रास्ता है बात करने का. एक बात और, यदि आप वास्तव में सहायता करने के इच्छुक हैं तो आप ऐसे सहायता कीजिये कि आप की सहायता दया भाव ना लगे, बेमन से की गयी सहायता ना लगे, आप की सहायता सहायता ना लगे. सहायता करना आप का काम था, आप ने किया और गए, बिना कोई बदले में उम्मीद के. एक बात याद रखिये कि अवसादग्रस्त मस्तिष्क सब देख सुन रहा होता है, बस प्रतिक्रिया नहीं करता. आप बुरा करेंगे तो भी वह नहीं बोलेगा, आप अच्छा करेंगे तो भी वह नहीं बोलेगा. मुझे ऐसा लगता है कि शायद वह आप के द्वारा की गयी ढेर सारी अच्छाइयों पर कभी एक अच्छी और सकारात्मक प्रतिक्रिया दे दे. एक बात थोड़ी हटके है, कि अवसादग्रस्त व्यक्ति ख़ुद अच्छा करना चाहता है, पर उसकी कमज़ोरियाँ उसको रोक लेती हैं. आपने एक बच्चे को देखा होगा जो खड़े होने की कोशिशें करता है, क्योंकि वह आगे बढ़ना चाहता है पर अवसादग्रस्त व्यक्ति वह बच्चा है जो कि आगे बढ़ना तो चाहता है (सभी नहीं) पर खड़े होने की कोशिशें नहीं करना चाहता. अवसादग्रस्त को एक शब्द में बोलूँ तो यह है इच्छाशक्ति का अभाव. यह अभाव है - * साँस लेने की इच्छा का अभाव, (साँस लेना भी बोझ लगता है, पर ध्यान रहे यह मरने की इच्छा से थोड़ा सा अलग है) * हँसने की इच्छा का अभाव, * रोने की इच्छा का अभाव, * ख़ुश होने की इच्छा का अभाव, * लोगों से मिलने की इच्छा का अभाव, * अकेले रहने की इच्छा का अभाव, * खाने की इच्छा का अभाव, * भूखे रहने की इच्छा का अभाव, * जीने की इच्छा का अभाव, * मरने की इच्छा का अभाव, * जीवन में प्रगति की इच्छा का अभाव, * जीवन में अवनति की इच्छा का अभाव, * बड़ी ही विकट स्थिति होती है यह. अब आप कहेंगे कि भाई जब कुछ स्पष्ट ही नहीं है तो फिर होता क्या है !! (एक गाना याद आ रहा है कि वही होता है जो मंजूरे ख़ुदा होता है, ख़ैर यह तो हँसी की बात हो गयी) उनके जीवन में बस जो हो रहा हो होता जाता है, जैसे मैंने खाना खाने या ना खाने की बात की है तो इसका मतलब है कि वह खाना तो खायेगा भूख तो लगना शाश्वत नियम है, पर बेमन से, वह भी अनुचित समय पर, वह भी आधा अधूरा. उसको पकवान की कभी कोई चाह नहीं होती है. आप पकवान और सूखा भोजन उसके सामने रख दें वह दोनों को एक समान भाव से खाएगा. और यदि पकवान ना देकर उठा ले जाएँगे तो भी वह चुप चाप सड़ा भोजन खा लेगा. इसलिए नहीं कि वह आप से लड़ाई मोल नहीं लेना चाहता, ना तो इसलिए कि उसको पकवान बेकार लगा, बल्कि उसको कोई भी फ़र्क़ नहीं पड़ता दोनों भोजन में. फिर उसे बेहद सड़ा-गला और बासी भोजन खाने से भी कोई गुरेज़ नहीं होती. ठीक वही बात प्रगति और अवनति की भी है, वह प्रगति तो चाहता है (शायद, सभी अवसाद ग्रस्त नहीं चाहते) पर क़दम उठाने का इच्छुक नहीं है. ऐसे में आप को कैसे आचरण करना चाहिये !! यह बड़ा प्रश्न नहीं बल्कि बेहद संवेदनशील प्रश्न है. आप को उसको आगे बढ़ाने के लिए थोड़ा सा बल देना चाहिये पर ज़्यादा नहीं, यह आप की समझदारी पर निर्भर करता है, (याद रहे कि उसकी कमियाँ ज़रूर उसके आड़े आयेंगी) आप उसकी उँगली पकड़ कर उसको बड़े ही प्यार से, बेहद ही संवेदनशील तरीक़े से उसको चलाइये, पर ज़्यादा न चलायें, क्योंकि उसको आदत जो नहीं है. जब वह थोड़ा चल ले तो उसको उसके मनपसन्द उपहारों से लाद दीजिये. ऐसा बार बार कीजिये, फिर सब ईश्वर पर छोड़ दीजिये. मेरा मानना है कि ज़रूर कुछ अच्छा होगा. मेरा कहना है कि आप उसके लिये वह सब कुछ करिये जो की एक स्वस्थ व्यक्ति को ख़ुद के लिए करना चाहिये. आप यह सोचिए और समझिये कि उसको अभी आपकी देखभाल और प्यार की आवश्यकता है, वह अभी स्वयं अपने काम कर पाने में असमर्थ है. उसको सामान्य होने के लिए थोड़ा समय दीजिए. कितना !! यह तो ईश्वर की इच्छा पर है. अब एक बात और (यह बहुत कठिन बात है, सबके लिए सम्भव भी नहीं है और यह अत्यन्त धैर्य का विषय है) कि हम एक अवसादग्रस्त व्यक्ति को सामान्य बनाने के लिये क्या क्या कर सकते हैं - * आप उसे जब तब गले लगाइये, यह इग्नोर कर के कि वह बेहद गन्दा है, उसे सफ़ाई पसन्द नहीं है. कभी ना भड़कें उसकी गन्दगी पर, आप पूरी तरह से इग्नोर कर दें. यह आप की अग्नि परीक्षा है और उसके मृत मन पर प्यार का मरहम या संजीवनी साबित हो सकती है. (मैं गारण्टी नहीं लूँगा, पर मेरी तरफ़ से पूरे बल के साथ यह बात कही जा रही है. मृत मन में जान फूँकी जा सकती है भला!! पर चमत्कार नाम की भी चीज़ होती है मित्रों) * आप उसकी आवश्यकता की सभी वस्तुएँ उसके पास रख दें, जैसे कम्बल, साफ़ कपड़े, साफ़ पानी आदि. और आप यह भी जानिये कि गन्दगी नकारात्मक ऊर्जा का स्तर बढ़ाती है और स्वच्छता सकारात्मक ऊर्जा का, तो यदि वह भले ही साफ़ सफ़ाई को ना समझे या समझ के बावजूद भी गन्दा रहे, तो आप सफ़ाई बनाए रखें, क्या पता, कब उसके अन्दर यह सब देख कर सफ़ाई की भावना पैदा हो जाए या कम से कम गन्दा रहने का एक सकारात्मक भाव पनप जाए. उसकी ज़रूरत की सभी वस्तुएँ उसके पास रखें मगर बिना अहसान जताये, बिना दया दिखाए, बिना प्यार जताये [प्यार भी नहीं, ये विपरीत भाव पैदा कर सकता है, उसका निराशावादी आत्मघाती मन (शायद सभी के लिए घातक, आप के प्रति भी) सब नष्ट कर देना चाहता है] आप उसको उसकी ज़रूरत की सभी वस्तुएँ देना मात्र अपना कर्तव्य समझें, इसमें भावना की रत्ती भर भी मिलावट नहीं होनी चाहिये. * ना तो आप उसे सामान्य (व्यक्ति) समझें,क्योंकि वह एक सामान्य व्यक्ति की तुलना में सभी मामलों में कमज़ोर है. ना ही आप उस की किसी से तुलना करें, क्योंकि हर व्यक्ति अपने-आप में दूसरे से अलग होता है. तुलना इसलिए भी ना करें क्योंकि ये अवसादग्रस्त व्यक्ति की कमज़ोरियों को सामने लाती है और एक बेहद कमज़ोर मन को और निराश कर देती है. आप उसकी सहायता करना ही चाहते हैं तो उसकी कमज़ोरियों को धीरे धीरे उससे मुक्त करिए. कमज़ोरियों को कभी ढँकने छिपाने की कोशिश मत कीजिए, हाईलाइट भी ना करें. कमज़ोरियों को स्वतः सामने आने दीजिये और व्यक्ति को जूझने दें. जूझने में सहायता न करें, पर जब वह थक जाये, लड़खड़ा जाये या गिर जाये तब आप ज़रूर उसके लिए उपलब्ध रहें. (मैं यदि कभी सम्भव हुआ तो अवसादग्रस्त व्यक्तियों के लिये केयर सेण्टर खोलना चाहूँगा)

I have written this in Hindi language, very soon I translate this in inglish.

Again want Rest !!

Yesterday, I was not feeling well.
Today, I want to take rest.
Actually, I am going to join facebook.
I will be back tomorrow.
Thanks for visiting my blog.

Saturday, 21 October 2017

Depression on Hike

Today, I am not feeling well. I feel so much tiredness.
I will talk tomorrow.
Ok, bye.

Friday, 20 October 2017

When A.D.H. saw another A.D.H.

I want to share an experience that I feel today.
 An hour ago I was on a medical store, it was situated in a hospital. Name is Nishat hospital.
When I bought my medicine and turn back, I saw a matured person that was so dirty and have a very bad smells.
 He was exactly I am.
I am !! ??
 Yes, I am very dirty.....
But, I am talking about someone else...
 He was very dirty with bad smells.

Suddenly, a thought came into my mind, "Ok, you are sad, depressed that's why you are dirty, but nobody will help you if you are dirty. In this world there are so many people who looks at you, few wants to help you, but your dirty smell can stop them to help you. You are losing their good blessings. Your dirty looks can stop them to looking back to you. So, your first aim is to be clean and have a good smell. That is Life."

 That is my view for A.D.H. (A Depressed Heart.)

 Now, see what I think about my Depression.

 I always think about me: Ohh god, help me, I want to die. I don't want happiness. I have only one demand - DEATH.
 Death of Mine.
 I am dead only want to cremated, but don't know how it is possible. Sometimes I think to buy petroleum and burn myself.

 Did you see my double standards !!

 I wish other for life but picked up death for me !!
I am suggesting others how to live but giving ideas myself how to die !!
Is something wrong with me !!
 I know it is impossible for me to live a good life but after looking at my this kind of double standard, I think suicide is not the right choice.
 It ends all pains, but it is not the feeling of feel-better. I want to give a chance to life.

My mind says give a chance but my heart says, you are going to tourcher yourself again !!
My heart beats are being high.

 I am suggesting to my heart,
 O Heart ! You are Depressed. You need more power.
 My mind will give the right thing to you.
Don't bow your head against injustice.
Be strong enough and support all humanities.
 You will not be tourchered again.
Be fearless and have faith in Brain.

 It is an epic war of Brain and Heart.

 Now, I have to give myself power..
Power of Positivity.
 Power of Life.
Power to breath.
I will not be tourchered again.
 Ohh god, bless me.

 Now, I will suggest myself as I suggested to another person to be clean.

 A human being's first priority is to make himself clean. It dosn't matter, you are Depressed or not.

So, be clean with Depressed Heart.

Depression and Internet

Yesterday, I was searching on net about 'How to recover from Depression'.
 Wait!!
I exactly don't want to recover but I really want to feel better.
 May be I understand what to do, but the weird thing is I want to feel good without doing anything. (or in less effort)

 Actually, the writers on Depression don't understand the mental, physical condition or social environment of A Depressed Heart. Their articles are like boring lectures, unacceptable advices or hard to emplement, for example: They say,
 1. make new friends,
 2. sit with sober people,
 3. be in the group of aim-oriented people.
 Is it possible ??
No, it's not.

 Now look at me!! A Depressed Heart:
1. I have bathed 3 years ago.
 2. I brushed my teeth - 3 years ago.
 3. The Pants on my body has been 2 years old.

 Can you emagine:
1. how I smell?
 2. How dirty my hair are?
3. My head is full of dirt, dandruff, oily head skin.
4. 5 inches long beard!!
5. Long dirty hair.
6. Long and dirty nails!!
7. I never washed my eyes, face last 3 years!!
8. I have a strong lair of body oil and dust on my skin.
9. It has been 3 years to brushed my teeth.
10. My moustache touches my goatee.

 Can you emagine how a person can eat !!
 Do you know, I don't want to see my teeth and gums.
My gum's color is creamy-white, it is food that have eaten by me.
My teeth's color are yellow, creamy, green, blue. I think these are colorful fungus. It means fungal infection is this.
 My teeth has a red outline and they bleed occasionally.

 When I touch my hair my fingers become like I touched fevicol.

 Now, tell me how I can sit with a sober person?
May be, I can sit but a sober person why want to sit with a dirty person?

 Yesterday, I read 3-4 articles, many tips and suggestions but they all are useless. I am unable to follow any of them.

A Depressed Heart can understand himself in a better way. Only you are the person who is responsible for your happiness. Listen everyone but do what is good for you.

Not all Depressed person are same, if you are Depressed and
 1. Want to suicide,
 2. Want to feel better,
 3. Want to recover,
4. Want to be successful,
5. Want to bounce back,
 I suggest you to read articles on net. Search different keywords.


 (I think I will write few best articles on Depression to help Depressed people. I have 3 years of experince of being depressed.)


WOW, amazing thing this is, recruiter gives priority to those who are experienced person, I have lost all things but got an experince. superb. every ADH should see the positive part of all bad things.

what a great line I have wrote here. thanks to me. and I will recover from this dengorous Depression.